Wednesday, May 24, 2017

संस्कृत की क्लास

संस्कृत की क्लास मे गुरूजी ने पूछा= पप्पू इस श्लोक का अर्थ बताओ. "कर्मण्येवाधिका रस्ते मा फलेषु कदाचन".


पप्पू=राधिका शायद रस्ते मे फल बेचने का काम कर रही है.



गुरूजी=मूर्ख,ये अर्थ नही होता है.चल इसका अर्थ बता:- "बहुनि मे व्यतीतानि,जन्मानि तव चार्जुन."



पप्पू=मेरी बहू के कई बच्चे पैदा हो चुके हैं,सभी का जन्म चार जून को हुआ है.


गुरूजी=अरे गधे,संस्कृत पढता है कि घास चरता है. अब इसका अर्थ बता:- "दक्षिणे लक्ष्मणोयस्य वामे तू जनकात्मजा."


 पप्पू=दक्षिण मे खडे होकर लक्ष्मण बोला जनक आजकल तो तू बहुत मजे मे है.


 गुरूजी=अरे पागल,तुझे १ भी श्लोक का अर्थ नही मालूम है क्या ?


पप्पू=मालूम है ना. गूरूजी=तो आखरी बार पूछता हूँ इस श्लोक का सही सही अर्थ बताना. -हे पार्थ त्वया चापि मम चापि.......! क्या अर्थ है जल्दी से बता.


 पप्पू=महाभारत के युद्ध मे श्रीकृष्ण भगवान अर्जुन से कह रहे हैं कि........


 गुरूजी उत्साहित होकर बीच मे ही कहते हैं=हाँ,शाबास,बता क्या कहा श्रीकृष्ण ने अर्जुन से........?

पप्पू=भगवान बोले=अर्जुन तू भी चाय पी ले,मैं भी चाय पी लेता हूँ.फिर युद्ध करेंगे.



 गुरूजी बेहोश.............. अभी तक कोमा मे हैं.

Monday, May 22, 2017

Personal issue

पति होटेल के रुम में से होटल मेनेजर को फोन करता है – “प्लीज, जल्दी आओ, मेरी पत्नी से मेरा झगड़ा हुआ है, और वो बोल रही है कि, वो होटेल की खिड़की से कूद जायेगी…” 



 मेनेजर – “सोरी, सर पर ये आपका personal issue है ।”



 पति – अबे साले, खिड़की नहीं खुल रही है । ये maintenance issue है ।

रैड लाइट

पहले एक ने रैड लाइट जंप की,


 पीछे से 5 लोगों ने और ने की। 


 पुलिस ने पहले को छोड़कर सभी का चालान काटा। .


 बाकियों ने पूछा.. "इसे क्यों छोड दिया?" . 



 इंस्पेक्टर: यह हमारा ही आदमी है ये वापस जाएगा रैड लाइट जंप करेगा और तुम जैसे 4-5 को फिर फंसवाएगा। हमें भी टार्गेट पूरे करने होते हैं।।

Aaj ka Gyan

आज का ज्ञान !! 



अगर आप पतले दिखना चाहते हैं . . . . 


तो मोटे लोगों के बीच रहिये 

गर्मी

साला इतनी गर्मी पड़ रही हैं कि... 


अब तो कीचड़ मे पड़े कुत्तों को भी देखकर जलन होने लगती हैं


आज का दिन

आज है मंगल 


 महीना है मई 



 आज का दिन आपके लिए मंगलमई हो 



संस्कारी परिवार

पति- "सब्जी में नमक नहीं है !"

 पत्नी - "वो क्या है न सब्जी थोड़ी जल गईं थी...."


पति - "तो सब्जी में नमक क्यो नहीं डाली?"


पत्नी - "हम लोग संस्कारी परिवार से हैं 'जले में नमक' नहीं छिडकते।"